करौली, अक्टूबर 31 -- राजस्थान के करौली जिले से शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है। महुआ-हिंडौन मार्ग पर बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस पलट गई। बस सर्वोदय स्कूल की बताई जा रही है, जिसमें सवार करीब 30 से 40 छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे थे। घटना सुबह करीब 7:15 बजे क्यारदा गांव के पास वृंदावन रिसॉर्ट के नजदीक हुई, जब बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और एक पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में लगभग एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के पलटते ही बच्चों की चीखें गूंज उठीं। आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और तुरंत रेस्क्यू में जुट गए। लोगों ने बस के इमरजेंसी गेट से बच्चों को निकालना शुरू किया। कुछ ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और अन्य वाहनों की मदद से बस को सीधा करने की कोशिश की। ...