मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- बुढ़ाना। थाना फुगाना के गांव करौदा महाजन में घर में सो रहे दो मासूम भाई-बहन को एक विषैले सांप ने डस लिया। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव करौदा महाजन निवासी राजेश कुमार पंजाब के जालंधर में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी प्रतिभा अपनी 11 वर्षीय बेटी तमन्ना और 7 वर्षीय बेटे पारस के साथ गांव में रहती हैं। रविवार रात दोनों बच्चे बिस्तर पर सो रहे थे। तभी विषैले सांप ने पारस के होंठ और तमन्ना की अंगुली पर डस लिया। देर रात जब बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और वे तड़पने लगे, तो मां प्रतिभा की नींद खुली। घबराकर उन्होंने गांव के एक चिकित्सक को बुलाया, जिसने बच्चों की गंभीर हालत देखकर तुरंत उन्हें शामली के अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इस बीच, ...