देवघर, सितम्बर 19 -- करौं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची के निर्देशानुसार प्रखंड के 137 परीक्षा केंद्रों पर 21 सितंबर को 2 हजार नव साक्षर परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र करौं में संकुल साधन सेवी, विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक कर नव साक्षरता परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को विद्यालय पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 5 बजे तक खुला रहेगा। यह परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगी जो 3 घंटे तक चलेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में दो-दो वीक्षक परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी संकुल साधन सेवी को निर्देश दिया है कि समय से परीक्षा आयोजन कराने का कार्य करें। सम...