देवघर, दिसम्बर 21 -- करौं, प्रतिनिधि। करौं हटिया स्थित गड़वे बाबा मंदिर प्रांगण में करौं रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय 1988 बैच के मैट्रिक छात्रों का 37 वर्षों बाद एक बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें इस बैच के निधन होने वाले छात्र कमल देव चौधरी, विनय कुमार सिंह, सुजय राय, विवेकानंद सिंह, अमरनाथ रवानी एवं अन्य छात्र जिनका निधन हो गया है, उनको श्रद्धांजलि दी गई। उसके साथ बैठक शुरू की गई। छात्रों द्वारा 37 वर्षों में अपने जीवन में हुए विभिन्न परेशानी एवं समस्या को उपस्थित बैच के छात्रों के समक्ष रखा l साथ ही निर्णय लिया कि आगामी 4 जनवरी 2026 को सभी छात्र अपने परिवार के साथ नया वर्ष का सेलिब्रेशन सिकटिया डैम में करेंगे l नया साल मानने को लेकर बारी-बारी से चर्चा की गई l जिसमें सभी छात्रों ने हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया l बैठक में सभी गिला ...