देवघर, सितम्बर 22 -- करौं, प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची के निर्देशानुसार प्रखंड के 137 विद्यालयों में नव साक्षरों के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई l प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 2 हजार से अधिक नव साक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया l 150 अंकों की परीक्षा ली गई, जिसमें लिखना, पढ़ना और गणित विषय शामिल था l परीक्षाफल विद्यालय द्वारा कॉपी जांच कर प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा कराया जाएगा l नव साक्षरों की परीक्षा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाकनारी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आलमपुर, रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय करौं, मध्य विद्यालय सीरियां, नव प्राथमिक विद्यालय बाराटांड़ सहित प्रखंड के 137 विद्यालयों में हुई। परीक्षा का सफल संचालन के लिए विभाग द्वारा 274 शिक्षकों की ...