देवघर, दिसम्बर 20 -- करौं, प्रतिनिधि।समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रखंड के 134 विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई, जो 23 दिसंबर तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी l परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि दोनों पालियों में समय पर परीक्षा का आयोजन किया जाए l परीक्षा के सफल संचालन के लिए संकुल साधन सेवी को प्रत्येक दिन पांच से सात विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है l जानकारी के अनुसार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाकनारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीरियां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलडीह, मध्य विद्यालय डिंडाकोली, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवपुर, उत्क्रमित प्...