देवघर, मई 27 -- करौं। विभाग द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी लगभग 6 महीने से मध्यान भोजन योजना का ऑडिट नहीं करने वाले प्रखंड के 10 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित होगा l इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने पत्र भेज कर अनेकों बार विद्यालयों को स्मरण भी कराया l उसके बावजूद भी विद्यालय प्रभारी द्वारा मध्यान भोजन योजना का ऑडिट नहीं कराया गया l विद्यालयों द्वारा पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश का ठेंगा दिखाया गया l जबकि जिला से आए ऑडिट टीम प्रखंड संसाधन केंद्र में कई बार पहुंचे l प्रखंड के 134 विद्यालयों में से 124 विद्यालयों द्वारा मध्यान भोजन का ऑडिट पूर्व में कर लिया गया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑडिट नहीं करने वाले विद्यालयों में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जेरुआ, उत्क्रमि...