देवघर, मार्च 5 -- करौं प्रतिनिधि करौं बाजार में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट स्थल से ऊपर से पार हुए हाइ टेंशन तार से दुर्घटना हो सकती है। तार पुराना है और कई जगह जोड़ है, जो कभी भी टूटकर गिर सकता है। बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में हजारों लोग साग-सब्जी व अन्य सामान खरीदने आते हैं, जिस कारण भीड़ काफी हो जाती है। अगर निकट भविष्य में हाईटेंशन तार टूटकर गिर जाए तो कोई भी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। हाट में करौं प्रखंड के दर्जनों गांवों के अलावे सीमावर्ती जामताड़ा जिला के कई गांवों के साथ सारठ प्रखंड के अनेकों गांवों के लोग भी हाट करने आते हैं। उनपर जान का खतरा बना रहता है। प्रखंड के लोगों ने करौं हाट के ऊपर से पार हुए हाईटेंशन तार अविलंब बदलने की मांग जनहित में की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...