देवघर, फरवरी 14 -- करौं। करौं बाजार के हटिया परिसर में निर्माण कराया गया जलमीनार दो वर्षों से बंद पड़ा है। जिससे स्थानीय लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही करौं हटिया परिसर में लगा एक चापाकल के माध्यम से स्थानीय लोगों को किसी तरह पेयजल उपलब्ध हो रहा है। जलमीनार बंद रहने से सबसे अधिक कठिनाई बुधवार को लगने वाले हटिया में लोगों को होती है, जहां लोगों को पानी की समस्या को लेकर काफी जूझना पड़ रहा है l वहीं हटिया परिसर में एक कुआं भी है, जिससे लोग पीने का पानी का उपयोग कर रहे हैं। इस कुआं से करौं बाजार के सैकड़ों घर वाले पीने का पानी ले जा रहे हैं l करौं बाजार में लगने वाले हटिया में आसपास के दर्जनों गांवों से लोग खरीदारी करने आते हैं। जिन्हें पेयजल समस्या से जूझना पड़ता है l साथ ही करौं हटिया में बस एवं टेंप...