देवघर, अप्रैल 29 -- करौं। प्रखंड मुख्यालय स्थित रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को स्कूल रुआर 2025 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह, उप प्रमुख राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव, बीईओ विनोद कुमार तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी अजीत कुमार सिंह सहित कई पंचायत के मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यशाला के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव ने कहा कि सरकार प्रत्येक साल की तरह इस साल भी बैक टू स्कूल कार्यक्रम चला रही है। इस कार्यक्रम के तहत वैसे बच्चों को फिर से स्कूल से जोड़ना है, जो ड्रॉप आउट की श्रेणी में आ गए हैं, या वैसे बच्चों को स्कूल लाना है जो अब तक स्कूल से बाहर हैं। बीईईओ ने पंचायत के मुखिया ,पंच...