देवघर, सितम्बर 14 -- करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड के पांच सरकारी विद्यालयों को मिलाकर मात्र 37 छात्र-छात्राओं का नामांकन यू-डायल पोर्टल पर सत्र 2025-26 में दिखाई दे रहा है। इससे विद्यालय संचालन पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। इन पांचो विद्यालयों में बहुत की कम बच्चे नामांकित होने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने पांचो विद्यालयों से स्पष्टीकरण पूछा है। साथ ही स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के अंदर देने को कहा गया है l इन सरकरी विद्यालयों में सरकार द्वारा शिक्षक की व्यवस्था की गई है l प्रत्येक वर्ष मध्याह्न भोजन योजना, विद्यालय विकास अनुदान राशि, किताब, कॉपी, छात्रवृत्ति, शिक्षकों के वेतन भुगतान पर लाखों रुपए सरकार खर्च कर रही है। लेकिन इन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थित नहीं बढ़ाया जा रहा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे...