देवघर, जून 12 -- करौं प्रतिनिधि सिद्धपीठ पाथरोल के कालीधाम स्थित संकट मोचन धाम में सोमवार देर शाम ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर भजन-कीर्त्तन एवं हनुमान जी की महाआरती और खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। बताते चलें कि संकटमोचन धाम पथरोल में वर्ष 2002 से ही प्रत्येक पूर्णिमा बाबा की महाआरती भजन-कीर्त्तन और खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन भक्तों के सहयोग से होता आ रहा है। इसी क्रम में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर संकट मोचन धाम पथरोल में भजन-कीर्त्तन का आयोजन किया गया। यहां हर पूर्णिमा भक्तों के सहयोग से खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाता है। भजन गायक लालटू पाल, परशुराम गोस्वामी, रामजी रवानी, मृणाल सिंह, उपेंद्र रवानी, गोपाल यादव और कुमार जितेंद्र ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर भक्तों को खूब झुमाया। मंदिर के पुजारी पंडित गौतम पाठक ने हनुमान चालीसा का पाठ कर कार...