देवघर, नवम्बर 12 -- करौं,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार को छात्राओं का गुस्सा फूटा और विद्यालय के सभी छात्राएं प्रखंड मुख्यालय पहुंच गई l जहां विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ रोष पूर्ण प्रदर्शन करने लगी l कई महीना से कस्तूरबा गांधी आवास विद्यालय की छात्राएं प्रबंधन के खिलाफ शिकायत कर रही थी l कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारा लगाया l छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय में खान-पान सही ढंग से नहीं दिया जाता है l विद्यालय में बराबर घटिया खाना परोसा जाता है l शिकायत करने पर विद्यालय से बाहर करने की धमकी दी जाती है l साथ ही विद्यालय में पठन-पाठन भी सही ढंग से नहीं होता है l जिसके कारण हम छात्राओं का भविष्य अंधक...