देवघर, जून 22 -- करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के 134 विद्यालयों में छात्रवृत्ति मंत्री का चयन किया जाएगा l इसे लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे अपने विद्यालयों में पूर्व में चयन किए गए बाल संसद में एक और मंत्री छात्रवृत्ति मंत्री का चयन करें l प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में वर्षों से बाल संसद चल रहा है और अब एक छात्रवृत्ति मंत्री का चयन कर बाल संसद में जोड़ने का निर्देश दिया गया है l इसको लेकर विभिन्न विद्यालयों में छात्रवृत्ति मंत्री चयन करने का प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी। बताया जाता है कि छात्रवृत्ति मंत्री जिन छात्र-छात्राओं का बैंक खाता नहीं खुला होगा, उसका नया खाता खुलवाने के लिए प्रेरित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...