देवघर, फरवरी 28 -- करौं प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कलहोड़ के सुरेश प्रसाद राय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठमेरखी सुरेश प्रसाद मंडल से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा दोनों शिक्षकों को पत्र भेजकर बताया है कि दोनों शिक्षकों का मैट्रिक परीक्षा में 11 फरवरी को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिरसा में वीक्षण कार्य के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था, लेकिन घोर लापरवाही सरकारी कार्य की अवहेलना करते हुए दोनों शिक्षक ड्यूटी से गायब थे। इसी के आलोक में दोनों से स्पष्टीकरण मांग गया है। स्पष्टीकरण का जवाब देने कहा गया है। साथ ही कहा है कि अगर संतोषजनक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिला तो कार्यवाही के लिए व वेतन बंद करने के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया जा...