देवघर, अप्रैल 8 -- करौं। जिले अंतर्गत करौं प्रखंड एवं जामताड़ा जिला अंतर्गत कर्माटांड़ प्रखंड के सीमा में अवस्थित महजोर नदी पूरी तरह सूख जाने से दोनों जिला के कई दर्जन गांवों के लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न होने लगा है l इस भीषण गर्मी में नदी सूख जाने के कारण लोगों को स्नान-ध्यान करने के साथ-साथ पेयजल की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है l दोनों जिला के सीमा अंतर्गत पड़ने वाले इस महजोर नदी से रोजाना सुबह लोग स्नान करने आते हैं। जिन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l इसके साथ ही करौं प्रखंड के सीरियां जंगल में मवेशी चराने आने वाले लोगों को पेयजल समस्या उत्पन्न हो गया है l इस नदी से करौं प्रखंड के सीरियां,आलमपुर, देवपुर सीरियां, नवाडीह, बेहराजाल वहीं जामताड़ा जिला के फफनद, मातकमतांड, बारीडीह, तेलियाडीह, डूंगरुड़ीह, बड़ा...