देवघर, सितम्बर 16 -- करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड भाजपा कमेटी की ओर से मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया गयाl आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व मंडल भाजपा अध्यक्ष दिलीप यादव ने किया l मौके पर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे गंगा नारायण सिंह भी मौजूद रहे l इस दौरान करौं करणेश्वर मंदिर से होते हुए करौं के विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए भाजपा कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। जहां यह प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया l मौके पर भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह ने स्व.सूर्या हांसदा के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार द्वारा कराए गए फर्जी एनकाउंटर का सीबीआई से जांच कराने का मांग किया। उन्होंने कहा कि प्रखंड में बालू की लूट हो रही है l हत्या, लूट, बलात्कार, मंईयां सम्मान योजना में महिलाओं को...