देवघर, मई 23 -- करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है l बिजली विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी कर बिजली जलाने वाले पर कार्रवाई किया जा रहा है l गुरुवार को मधुपुर के सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार द्वारा प्रखंड के सीरिया गांव के 5 एवं करौं से 1 व्यक्ति के विरुद्ध करौं थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है l दर्ज प्राथमिकी में सीरिया गांव के गोपाल रवानी द्वारा चोरी कर बिजली जलाने को लेकर 21 हजार 168 रुपए , बैजनाथ चौधरी को 21 हजार 168 रुपए , विजय चौधरी को 15 हजार 420 रुपए, अनुज चौधरी को 15 हजार 120 रुपए , चुना चौधरी को 15 हजार 120 रुपए, मिथलेश साह को 21 हजार 168 रुपए फाइन किया गया है l इस बाबत थाना परिसर में सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि टोका लगाकर बिजली जलाने से लोगों को परे...