देवघर, मई 16 -- करौं,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मालडाबरा गांव में न्यायालय के आदेश पर पोक्सो एक्ट के तहत बलात्कार के मामले में फरार चल रहे दो लोगों के खिलाफ करौं थाना द्वारा इश्तिहार चिपकाया गया l न्यायालय के निर्देश के आलोक में वर्ष 2023 कांड संख्या 11 के तहत छोटू दास एवं गुलशन दास के ऊपर पोक्सो एक्ट के तहत नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले को लेकर दोनों आरोपियों के फरार चलने के कारण इश्तिहार चिपकाए गया l इसको लेकर करौं थाना की पुलिस द्वारा पूरे गांव में ढोल बजवाया गया और बताया कि आरोपी जल्द से जल्द सरेंडर करें l प्राप्त जानकारी के अनुसार कांड संख्या 11/23 के तहत करौं थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी आलोक में करौं थाना प्रभारी विपिन कुमार के निर्देश के आलोक में सहायक थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद पुलिस बलों ...