देवघर, जून 6 -- करौं प्रतिनिधि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी 134 विद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया l वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने सभी विद्यालयों को निर्देश देकर बताया कि प्राथमिक विद्यालय में 70 पौधे, मध्य विद्यालय में 100 और माध्यमिक विद्यालयों में 150 पौधे लगाए जाने हैं। पौधारोपण 5 जून से 30 सितंबर तक किया जाएगा। पौधे लगाए जाने में इको क्लब व विद्यार्थियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया है कि पौधारोपण की फोटो प्रखंड संसाधन केंद्र को सुपुर्द करें। पौधारोपण को लेकर वन विभाग एवं उन विभागों से सहयोग लेकर कार्य करने का भी निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण से होने वाले फायदे बताये गये। पौधारोपण...