देवघर, मई 11 -- करौं, प्रतिनिधि। करौं बाजार में रविवार को नेम, निष्ठा के साथ धार्मिक अनुष्ठान कर तीन दिवसीय धर्मराज पूजा शुरु हुई। धर्मराज पूजा रविवार से शुरु होकर मंगलवार तक की जाएगी l पूजा को लेकर आसपास के चारों तरफ इलाके में भक्तिमय माहौल बन गया है l रविवार को छोटका भोक्ता पूजा हुआ। संध्या बेला में सभी भोक्ता धर्मराज मंदिर से कतारबद्ध होकर सिकदर तालाब पहुंचे। जहां स्नान-ध्यान कर सभी कर्णेश्वर मंदिर आए। कर्णेश्वर मंदिर में माथा टेकने के बाद वहां से दंडवत होकर सभी धर्मराज मंदिर पहुंचें और धर्मराज मंदिर में आयोजित पूजा में भाग लिया। कर्णेश्वर मंदिर से दंडवत आने के क्रम में करौं बाजार के दोनों साइड गलियों में लोगों द्वारा भोक्ता की सेवा की गयी। भोक्ता पर्व को लेकर पूरे करौं बाजार के सभी गलियों को ग्रामीणों द्वारा स्वच्छ कराया गया है व बिजल...