देवघर, नवम्बर 6 -- करौं प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत गंजोबारी स्थित नायक धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को वार्षिक पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वार्षिक पूजा पर बिहार, बंगाल, ओड़िसा, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के विभिन्न जगहों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु परिवारजनों के साथ नायक धाम पहुंचे व पूजा-अर्चना की। मुख्य रूप से पूजा-अर्चना करने वालों में पूर्व आयकर आयुक्त व नायक धाम ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक शिवनंदन प्रसाद, राम लखन गुप्ता, शंभूनाथ साह, अखिल भारतीय तैलिक साहू सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद व जिलाध्यक्ष जितेंद्र मंडल द्वारा नायक धाम के बेटी में पूजा-अर्चना कर देशवासियों की मंगलकामना की। दो दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान का उद्घाटन पूर्व आयकर आयुक्त सह संरक्षक नायक धाम ट...