देवघर, अप्रैल 14 -- धार्मिक गांव करौं में बल संप्रदाय की ओर से खगेश्वर बाबा की दो दिवसीय वार्षिक पूजा श्रद्धा-भक्ति व धूमधाम के साथ संपन्न हो गयी। उसमें बल संप्रदाय के सभी नर-नारी, युवा व बच्चे उपस्थित होकर मंदिर परिक्रमा कर मत्था टेक व अपने और परिवार के लिए मंगलकामना की। इस अवसर पर पंडित श्यामापद बनर्जी द्वारा मंत्रों के माध्यम से खगेश्वर बाबा का आह्वान करते हुए श्रद्धालुओं को बारी-बारी से संकल्प कराया। महिला-पुरुषों ने फूल, फल, अक्षत, आलता, जनेऊ, सुपारी, पान पत्ता, बाताशा आदि खगेश्वर बाबा को अर्पित किया I इस अवसर होम, यज्ञ, आरती व पुष्पांजलि के समय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बताते चलें कि खगेश्वर बाबा को शिव भगवान का रूप मानकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित बालीजुड़ी गांव से लाकर पूजा-अर्चना की जा रही है। कालांतर में बल संप्रदाय के का...