देवघर, अप्रैल 28 -- करौं बाजार अवस्थित पुराने धर्मराज मंदिर को तोड़कर नए धर्मराज मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को जल यात्रा का आयोजन किया गया l इस जल यात्रा में करौं बाजार सहित आसपास के गांवों से आए 501 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया l यह जल यात्रा धर्मराज मंदिर से निकलकर करौं के विभिन्न गलियों से होते हुए बाबा कर्णेश्वर मंदिर पहुंचा। जहां यजमान अजय सिंह सपत्नीक ने कर्णेश्वर मंदिर, दुर्गा मंदिर, कोटल काली मंदिर पहुंच कर देवी-देवताओं का आह्वान किया l वहीं यह जल यात्रा करौं बाजार अवस्थित तीन तालाब पहुंचा l जिनमें सिकदर कोटवाली तालाब पहुंच कर बाबा धर्मराज का आह्वान किया गया l गाजे-बाजे व ढोल- नगाड़े व डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें आसपास के गांव से काफी संख्या में लोग पहुंचे l कर्णेश्वर मंदिर से ...