देवघर, अप्रैल 27 -- करौं, प्रतिनिधि। करौं बाजार में प्रसिद्ध धर्मराज मंदिर बनकर तैयार हो गया है l धर्मराज मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है l तीन दिवसीय धर्मराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार सुबह सैकड़ों कुमारी कन्याओं व महिलाओं द्वारा जल यात्रा का आयोजन किया जाएगा l इस जल यात्रा में करौं बाजार सहित आसपास के गांवों से कुमारी कन्याएं, महिलाएं एवं ग्रामीण भाग लेंगे l मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 28 से 30 अप्रैल तक चलेगा l जल यात्रा के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और प्रतिदिन रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बंगाल सहित आसपास के भजन गायक भजन प्रस्तुत करेंगे l श्रद्धालुओं के लिए पंडाल बनाया गया है, ताकि इस चिलचिलाती धूप में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। ब...