देवघर, मई 11 -- करौं प्रतिनिधि वार्षिक धर्मराज पूजा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वार्षिक पूजा को लेकर शनिवार रात्रि ढोल-बाजे के साथ पूरे करौं बाजार की गलियों में बाबा बानेश्वर को माथे में रखकर घुमाया गया। शनिवार सुबह मंदिर से बाबा बानेश्वर को बाहर निकल गया था। रात्रि में धर्मराज मंदिर से बाबा बानेश्वर को कर्णेश्वर मंदिर होते हुए करौं की विभिन्न गलियों में बाजे-गाजे के साथ भक्तों द्वारा माथे में रखकर भ्रमण कराया गया। भ्रमण के पश्चात पुन: धर्मराज मंदिर लाया गया। धर्मराज पूजा रविवार से मंगलवार 13 मई तक चलेगी। रविवार को छोटका भोक्ता पर्व का आयोजन किया जाएगा। सोमवार रात्रि मुख्य पूजा होगी, जिसमें भोक्तागण नेम, निष्ठा के साथ दिनभर निर्जला व्रत में रहेंगे। रात्रि में भोक्तागण कांटों में लोटपोट होंगे, धधकती अग्नि पर चलेंगे आदि अनेकों...