देवघर, मई 5 -- करौं प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपकियारी गांव के जयंती नदी में बनाए गए पेयजल कूप में करौं पुलिस ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया है। कूप से लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाश करौं थाना से सटे पथरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामडाबर गांव के प्रयाग सिंह उर्फ लोटू सिंह का बताया गया है। बताया जाता है कि वह दो दिनों से अपने घर से गायब था। घरवालों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद जब नहीं मिला तो गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई। उसी बीच सोमवार सुबह जब ग्रामीण जयंती नदी पहुंचे तो देखा कि एक लाश जयंती नदी के पेयजल कूप में पड़ी है। इसकी सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और करौं थाना को सूचना दी गई। मौके पर थाना प्रभारी विपिन कुमार पुलिसबलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और लाश कब्जे में ले...