देवघर, अप्रैल 23 -- करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों में दो दिनों के अंदर प्रहरी कलब का गठन कर गूगल फॉर्मेट में फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया है l इस बाबत सचिव झारखंड सरकार उमाशंकर सिंह द्वारा सभी जिलों को पत्र भेज कर दो दिनों के भीतर प्रहरी क्लब गठन करने का निर्देश दिया गया है l इसको लेकर उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंडों में पत्र भेज कर दो दिनों में प्रहरी कल्ब का गठन कर सूचना देने का निर्देश दिया है l प्रहरी क्लब के गठन में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, दो शिक्षक एवं विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे तीन छात्र इसके सदस्य होंगे l समिति का काम अपने पोषक क्षेत्र में अभिभावकों को जागरूक करना है की मादक पदार्थ का उपयोग नहीं हो इसका ख्याल रखा जाए l जिसको लेकर पूर्व में बीते वर्ष राज्य स्तर पर आपदा प्रबंधन...