देवघर, नवम्बर 6 -- करौं, प्रतिनिधि। सिद्धपीठ पाथरोल के कालीधाम संकट मोचन धाम में बुधवार की देर रात कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें भजन-कीर्तन और हनुमानजी की महा आरती की गई। साथ ही खीर व खिचड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2002 से ही संकट मोचन धाम में प्रत्येक पूर्णिमा को भक्तों के सहयोग से बाबा की महा आरती, भजन-कीर्तन और खिचड़ी प्रसाद वितरण का अनूठा सिलसिला निरंतर चलता आ रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भी रात्रि में भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारी पंडित गौतम पाठक द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुई। वहीं भजन गायक लालटू पाल और राम रवानी ने भक्तिमय भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस ...