देवघर, फरवरी 21 -- करौं प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के तुलसीटांड़ गांव में सरकारी झांटी जंगल में अतिक्रमण कर ईंट बनाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में गत 8 फरवरी को ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी को आवेदन देकर ईंट भट्ठा लगाने से रोकने की मांग की थी। ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा गया था कि मौजा- नंबर 547 दाग नंबर- 967 व 980 में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर निजी कार्य के लिए उपयोग किया जा रहा है और उसमें घर भी बना दिया गया है। सैकड़ों एकड़ जमीन झांटी जंगल व सरकारी है। उक्त जमीन का अतिक्रमण कर कोयला गिरा दिया गया है व ईंट भट्ठा लगा ईंट बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। ग्रामीणों द्वारा पूर्व में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की मांग की गयी थी l ग्रामीण...