देवघर, नवम्बर 16 -- करौं, प्रतिनिधि। सरकार द्वारा लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जलमीनार लगाया गया था l लेकिन प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगाए गए 80 प्रतिशत से अधिक जलमीनार बंद हो गया है l जिससे ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जुझना पड़ रहा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के सीरियां, रान्हा, करौं हटिया परिसर में लगाया गया जलमीनार महीनों से बंद है। जिससे आम लोगों को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है l जलमीनार बंद रहने के संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि कई वर्ष पूर्व सरकार द्वारा विभिन्न गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने जलमीनार लगाया गया था l जिसमें अधिकांश जलमीनार विभिन्न तकनीकि कारणों से बंद हो गया है l सीरिया गांव में तीन वर्ष पूर्व जलमीनार बजरंगबली मंदिर एवं सीरियां मध्य विद्यालय के निकट लगाया गया था। जिससे वि...