देवघर, मार्च 1 -- करौं, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नदियों से अवैध रूप से बालू का उठाव करने वालों की अब खैर नहीं है l शनिवार सुबह थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना लाया गया l थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि मदनकट्टा रेलवे पुलिया के पास से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुए एक ट्रैक्टर को पड़कर थाना लाया गया l थाना प्रभारी द्वारा अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है। ताकि ट्रैक्टर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज किया जा सके l इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि उनके थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जाएगा l कहा कि अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस दिन-रात गस्ती ...