देवघर, जून 14 -- करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाकनारी में प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया गया। बच्चों के बीच वितरित की जाने वाली पुस्तकें प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा उपलब्ध कराया गया था l मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को यह कहा गया है कि प्रतिदिन विद्यालय आकर अच्छे तरीके से पढ़ाई करें। ताकि बच्चों का बेहतर रिजल्ट हो सके। कहा कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन, छात्रवृति, पुस्तक, जूता-मौजा, बैंग,स्वेटर दी जाती है l विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाता है। जिसका लाभ नियमित विद्यालय आकर छात्र-छात्राएं ले सकते हैं। वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिक...