देवघर, मई 1 -- करौं, प्रतिनिधि। करौं बाजार में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अंतिम दिन बुधवार को काशी से आए पंडितों द्वारा नये धर्मराज मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रतिष्ठित की गयी। इस अवसर पर करौं बाजार सीरियां, रांगा, कमलकर, रानीडीह, केंदवरिया, चांदचौरा, सालतर, गौरीपुर, डिंडाकोली, गोविंदपुर, प्रतापपुर आदि गांवों से आए ग्रामीण प्राण-प्रतिष्ठा के समय बाबा धर्मराज मंदिर में उपस्थित होकर जय बाबा धर्मराज, जय बाबा बानेश्वर का जय घोष लगाते रहे। काशी से आए दीपक पांडेय, आयुष पांडेय, प्रणब मुखर्जी, सरोज पुजारी सहित अन्य पंडितों द्वारा विधि-विधान पूजा-अर्चना कर बाबा धर्मराज को पुराने मंदिर से नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठा करायी। इसको लेकर 28 से 30 अप्रैल तक मंदिर में विशेष पूजा-पाठ करायी गयी। मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा सुबह 10:30 बजे क...