देवघर, फरवरी 24 -- प्रखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है l इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों का रंग-रोगन किया जा रहा है l महाशिवरात्रि को लेकर करौं बाजार स्थित कर्णेश्वरधाम की साफ-सफाई एवं रंग रोगन किया जा रहा है l महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कर्णेश्वर शिव मंदिर, नावाडीह महादेव मंदिर, महादेव शिव मंदिर बसकुपी, महादेव मंदिर डिंडाकोली, महादेव मंदिर पचगड़िया, गोसुवा स्थित दुखहरण मंदिर सहित प्रखंड के अन्य शिव मंदिरों का रंग-रोगन किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की जा रही है l ताकि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। श्रद्धालुओं को सुविधा देने के नलिए मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्था क...