देवघर, मई 29 -- करौं,प्रतिनिधि प्रखंड संसाधन केंद्र करौं के आधार बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को एक साल से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है l इस संबंध में प्रखंड संसाधन केंद्र करौं में आधार बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर सफाकत एन अंसारी ने बताया कि वे दिन रात आधार बनाने, आधार सुधारने करने के कार्य में लगे रहते हैं। लेकिन उनका मानदेय का भुगतान 10 हजार 500 रुपए देने का बात था। लेकिन अब तक 1 साल से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है l जिसके कारण उनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है l अब तक महज उन्हें 491 रुपए का भुगतान 1 साल में मिला है l उन्होने विभाग से अविलंब मानदेय भुगतान कराने का मांग किया है l ताकि उनके परिवार के समक्ष जो भुखमरी की स्थिति पैदा हुई है, उससे राहत मिल सके।

हिंदी हिन्...