देवघर, नवम्बर 13 -- करौं, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान रांची के निर्देशानुसार करौं प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को दोबारा 134 विद्यालयों का रांची से आए टीम द्वारा ऑडिट किया गया l ऑडिट के क्रम में बैंक खाता, कैश बुक, वाउचर आदि का बारी-बारी से जांच किया गया l ऑडिट टीम द्वारा जिन विद्यालयों का कैश बुक वाउचर आदि में त्रुटियां थी, उन्हें सुधार कर लाने का निर्देश दिया l ऑडिट कराने के लिए उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाकनारी, नव प्राथमिक विद्यालय बाराटांड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांधडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवपुर, मध्य विद्यालय करौं कन्या, उत्क्रमित प्राथमिक आलमपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुचला पहाड़ी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कैंदबेरिया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चकदहा आदि 134 विद्यालयों क...