देवघर, अप्रैल 30 -- करौं प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के करौं बाजार अवस्थित कृषि फॉर्म में सोमवार संध्या आंधी, पानी और ओला गिरने की वजह से लगभग दो लाख रुपए का तरबूज बर्बाद हो गया है। 1 एकड़ में लगाए गए मूली भी बर्बाद हो गया हैl करौं कृषि फॉर्म में काम करने वाले अशोक मंडल ने बताया कि बहुत मेहनत कर इस भीषण गर्मी में तरबूज, मूली, टमाटर की खेती की जा रही थी, लेकिन सोमवार संध्या आंधी, पानी और बड़े-बड़े ओले गिरने से 3 एकड़ में लगे तरबूज की फसल बर्बाद हो गयी। वहीं एक एकड़ में लगे मूली भी बर्बाद हो गये। ओले के कारण बर्बाद हुए तरबूज की अनुमानित मूल्य लगभगRs.2 लाख रुपए आंकी गयी है। ओलावृष्टि के कारण तरबूत बर्बाद हो गया है। बताया जाता है कि कृषि फॉर्म में 22 मजदूर कार्य करते हैं। उन सबों का भुगतान वहीं से उपजे फसल बेचकर ही किया जाता है। इस संबंध में प्र...