गुमला, सितम्बर 9 -- गुमला, संवाददाता । डीसी प्रेरणा दीक्षित ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जन संवाद कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों व्यथा,समस्याएं और आवश्यकताओं को सुना। जिनमें कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया,जबकि शेष मामलों पर त्वरित और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। संजू टोप्पो नामक ग्रामीण डीसी के समक्ष अपने दिव्यांग बेटे को ट्राई साईकिल प्रदान करने और सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने की मांग रखी। वहीं करौंदी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सात माह से उक्त गांव में जलमीनार खराब पड़ा है। जिसके कारण यहां के लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यहां चापाकल भी ठीक नहीं है। पानी नहीं रहने से यहां के लोगों को प्रतिदिन अनेकों समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्...