रुडकी, जुलाई 3 -- रुड़की ब्लॉक के ग्राम करौंदी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और ग्रामोत्थान रीप परियोजना के सहयोग से वैल्यू चेन गतिविधि के अंतर्गत गुरुवार को आस्था डेयरी का शुभारंभ किया गया। इस डेयरी पर छह ग्राम पंचायतों में संचालित समूह की महिलाएं दूध बेचकर अपनी आजीविका संवारेगी। करौंदी में मंगलवार को खुली आस्था डेयरी का संचालन आस्था महिला स्वायत्त सहकारिता नन्हेडा अनंतपुर की ओर से किया जाएगा। ग्राम करौंदी की स्वयं सहायता समूह की महिला सविता को बतौर सुपरवाइजर रखा गया है। एनआरएलएम की ब्लॉक मिशन प्रबंधक रोमा सैनी ने बताया कि इस आस्था डेयरी पर वैल्यू चेन गतिविधि के तहत आसपास की छह ग्राम पंचायत करौंदी, किशनपुर, पुहाना, नन्हेड़ा अनंतपुर, सोहलपुर गाढ़ा और बंदाखेड़ी में समूह की महिला सदस्य अपने यहां उत्पादित दूध सप्लाई करेंगी। बता...