गुमला, नवम्बर 28 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के करौंदी निवासी एक महिला से मारपीट और छेड़खानी के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने 25 नवंबर को गुमला सदर थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही 24 वर्षीय मनीष उरांव पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की और शुक्रवार को करौंदी में स्थित मनीष उरांव के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सदर थाना के सअनि राजेश कुमार ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...