प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। अंतू इलाके के करौंदी घाट पर गुरुवार शाम नहाते समय एक युवक सई नदी में समा गया। देर तक तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। मौके पर परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों की भीड़ डटी रही। अंतू थाना क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी 32 वर्षीय करन सिंह 25 दिन पहले पंजाब से घर आया था। वह पंजाब में पेंटिंग का काम करता था। गुरुवार को साढ़े तीन बजे घर आया तो चर्चा है कि नशे की हालत में देख मां निर्मला उसे डांटने लगी। कुछ ही देर में वह कपड़ा उतारकर घर के पास ही स्थित सई नदी में पुल के नीचे नहाने चला गया। इस दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। जानकारी पर परिरजन भी पहुंचे और लोगों की भीड़ जमा हो गई। गड़वारा चौकी के पुलिसकर्मी भी पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों ने नदी में उसकी तलाश की लेकिन देर शाम तक कु...