भभुआ, अगस्त 19 -- (पेज चार) भभुआ। सदर प्रखण्ड के करौंदी गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सुनील कुमार को शिकायती आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में करौदी के ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पोषाहार में अनियमितता बरतने, विद्यायल के विकास की राशि का हिसाब समिति के सदस्यों को नहीं देने, शिक्षा समिति के सचिव से धोखा में में रखकर हस्ताक्षर कराने की शिकायत की है। ऐसी स्थिति में विद्यायल प्रबंधन में तनाव हो रहा है, जिससे शिक्षा बाधित हो रही है। आवेदन देने वालों में वार्ड सदस्य मनोज कुमार, सचिव गुड़िया देवी, जोखु राम, सुदर्शन बिन्द, योगेन्द्र मौर्या सहित कई शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...