देवघर, नवम्बर 16 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। अंबेडकर पुस्तकालय समिति के तत्वावधान में शहर के भेड़वा नवाडीह स्थित अंबेडकर पुस्तकालय का उद्घाटन सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि भौतिक, शारीरिक विकास से ज्यादा जरूरी बौद्धिक विकास है। शाम छह बजे के बाद अभिभावक बच्चों को पढ़ने बैठाएं, घर से बाहर नहीं निकलने दें। खुद समय का सदुपयोग करें। कामयाब होने के लिए खुद में बदलाव लाना होगा। बाबा साहेब ने कहा था शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वह दहाड़ेगा। शिक्षित होकर ही आगे बढ़ा जा सकता है। साइबर अपराध से क्षेत्र को मुक्त करना...