चित्रकूट, नवम्बर 5 -- चित्रकूट, संवाददाता। कोषागार में 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर 43.13 करोड़ की धनराशि के घोटाले की छानबीन कर रही पुलिस एसआईटी लगातार तथ्य और साक्ष्य जुटाने में लगी है। अब तक करीब आधा दर्जन मृतक पेंशनर चिन्हित हुए है, जिनकी मौत के बाद उनके नाम पर करोड़ों का भुगतान निकाला गया है। प्रथम दृष्ट्या यह भुगतान निकालने का संदेश उनके परिजनों पर ही किया जा रहा है। जिनकी एसआईटी तलाश कर रही है। इनके परिजन घोटाला उजागर होने के बाद से ही भूमिगत हो गए है। घोटाले के मामले में चार कोषागार कर्मियों व 93 चिन्हित पेंशनरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के बाद अब तक एसआईटी ने 32 लोगों की गिरफ्तारी की है। इनमें 24 पेंशनर, दो कोषागार कर्मी व छह दलाल शामिल है। इन्हीं में दो मृतक पेंशनरों के दो परिजन भी जेल भेज जा चुके है, जिन्होंन...