बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- करोड़ों से बनी स्मार्ट मछली मंडी में 6 माह से लटका है ताला सड़क पर जारी है पुराना कारोबार, ट्रैफिक जाम बनी हुई है परेशानी भरावपर मछली मंडी के पास दुर्गंध से आम जनजीवन भी हो रहा प्रभावित फोटो : मछली मंडी : रामचंद्रपुर बाजार समिति में बनी मछली मंडी में लटका ताला। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। एक तरफ करोड़ों रुपए की लागत से बनी अत्याधुनिक वातानुकूलित मछली मंडी छह महीने से ताले में बंद है, वहीं दूसरी ओर भरावपर मोहल्ले के पास सड़क पर वर्षों से लगने वाली पुरानी मछली मंडी के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। भरावपर मछली मंडी के पास दुर्गंध से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। यह स्मार्ट सिटी योजना की हकीकत को दर्शाने वाली एक कड़वी तस्वीर है, जहां जनता की सुविधा के नाम पर बनाई गई आधुनिक संरचनाएं धूल फांक रही हैं। यानि करो...