बेगुसराय, अप्रैल 26 -- बीहट, निज संवाददाता। 'आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत बीहट नगर परिषद के वार्ड 37 के विष्णुपुरचांद स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को हुए जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने नाला, सड़क, नल-जल योजना तथा स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया। लोगों ने संवाद कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को बताया कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद लोगों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गांव की मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में है। नाला की समुचित व्यवस्था नहीं है। विद्यालय में वर्गकक्ष का अभाव है। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि बहुत जल्द इस वार्ड में जरूरत की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए 31 लोगों के द्वारा आवेदन भी दिये गये। मौके पर मुख्य पार्षद बबीता देवी, कार्यपालक अ...