बोकारो, दिसम्बर 1 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार में नव निर्मित मातृ- शिशु केंद्र भवन विभागीय मंत्री और अधिकारियों की लापरवाही के कारण 17 साल बाद भी चालू नही किया जा सका है। जिससे इस केंद्र की स्थिति मरणासन्न हो चुकी है। इस केंद्र के चालू नही होने के कारण इन दिनों मातृ शिशु को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। 2008 में रखी गयी थी आधारशिला: झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा के कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल रहे स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने 26 नवम्बर 2008 को इस मातृ शिशु केंद्र की आधारशिला रखी थी। इस मातृ शिशु केंद्र का निर्माण 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से की गयी थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण मातृ शिशु केंद्र मात्र अस्पताल का एक ढांचा बन कर रह गया है। इस केंद्र में रखे सारे उपस्करों ...