लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- पैसे कई गुना करने का लालच देकर निवेश कराने वाली कथितकंपनी के संचालक समेत छह लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई व बहराइच के निवेशक थाने पहुंच कर पैसा वापस दिलवाने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को बहराइच जिले से करीब 20-22 लोग न्याय की आस लेकर थाने पहुंचें। मितौली थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी जयप्रकाश मौर्य बोम्बईटेक्स कम्पनी चलाता है। बताया है कि उसके तार देश के बड़े शहरों मुम्बई, बैंगलोर , दिल्ली सहित दुबई से भी जुड़े हैं। आरोप है कि जयप्रकाश मौर्य ने पैसे दो गुने करने का झांसा देकर लोगों से लाखों का निवेश कराया है। चार जिलों के करीब सौ से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर वह फरार हो गया है। सोमवार को बहराइच से आए करीब दो दर्जन निवेशकों ने बताया कि मितौली था...