बेगुसराय, अप्रैल 26 -- बरौनी,निज संवादाता। साल दर साल सरकार तो बदली अगर नहीं बदली तो तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्व की फुलवड़िया पंचायत एक वार्ड -11 व वर्तमान में बरौनी नगर परिषद के वार्ड -20 स्थित दुलारुआधाम पोखर की सूरत। दुलरुआधाम पोखर आज भी अपनी बेबसी पर आंसू बहाने को विवश बना है। जबकि, वर्षो से इसके सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करोड़ों रुपए के सरकारी फंड को पानी की तरह बहाया जा चुका है। इसके बावजूद दुलारुआधाम पोखर का नक्शा बदलने के बजाए दिन प्रतिदिन बद से बदतर होता चला गया। विदित हो कि आसपास के क्षेत्र में यह सबसे बड़ा मैदान है जहां सैकड़ों बच्चे खेलने पहुंचते हैं। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में जुआरियों का जमावड़ा रहता है। वहीं, दोपहर के बाद इसी मैदान परिसर में ताड़ी बेचने व पीने वालों की भी भीड़ लग जाती है। इससे खेलने वा...